कोरबा: कटघोरा में सेंट्रल जीएसटी की दबिश, हार्डवेयर व्यवसायी से पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now


कोरबा, 04 सितंबर (हि. स.)। कोरबा जिले के कटघोरा में एक हार्डवेयर व्यवसायी के दुकान में जीएसटी ने दबिश दी है। केंद्रीय जीएसटी की रायपुर से आई टीम के अधिकारियों द्वारा अंबिकापुर मार्ग में स्थित हार्डवेयर की दुकान में शटर गिराकर जांच पड़ताल आज बुधवार सुबह 10 बजे से की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है और ठेकेदारों में सुगबुगाहट भी है।

जीएसटी की दबिश के बीच अन्य मामलों को लेकर यह भी चर्चा चल रही है कि काफी समय से जीएसटी की चोरी हो रही है। कई मटेरियल सप्लायरों के द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ कर कच्चे बिल पर काम किया जा रहा है। निर्माण सामग्रियों जैसे सीमेंट और सरिया की कच्चे बिल पर बिक्री हो रही है जबकि इसके लिए जीएसटी बिल लगना चाहिए। सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों के द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन लेकर जीएसटी बिल को बेचने का भी काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story