जगदलपुर से नए रूटों के लिए केंद्र सरकार के उड़ान सेवा की मिल सकती है सौगात

जगदलपुर से नए रूटों के लिए केंद्र सरकार के उड़ान सेवा की मिल सकती है सौगात
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर से नए रूटों के लिए केंद्र सरकार के उड़ान सेवा की मिल सकती है सौगात


जगदलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर वासियों को केंद्र सरकार के उड़ान सेवा के तहत नव वर्ष में ही निजी विमान सेवा जगदलपुर से नए रूटों के लिए फ्लाइट की सौगात मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से दिल्ली और मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। जिसके लिए जिला प्रशासन की इंडिगो से बातचीत पूरी हो गयी है।

वहीं इंडिगो के अधिकारियों ने जगदलपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था और यह एयरपोर्ट सभी मानकों के तहत खरा उतरने के बाद अब नए रूटों के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है। लंबे समय से बस्तरवासी जगदलपुर से बड़े महानगरों के लिए और देश की राजधानी दिल्ली तक उड़ान सेवा शुरू करने की मांग रही है।

बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि अप्रैल माह में इंडिगो जगदलपुर से सीधे दिल्ली के लिए विमान सेवा की शुरुआत करेगी। वहीं जबलपुर के लिए एलायंस एयर की ओर से प्रपोजल मिल चुका है, केवल डीजीसीए की अनुमति मिलनी बाकी है। उम्मीद है कि नए साल के फरवरी माह में ही जबलपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि विगत डेढ़ वर्ष से अलायंस एयर कंपनी अपने 72 सीटों की विमान के साथ जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए अपनी सेवा दे रही है। एलायंस एयर की कंपनी से भी जिला प्रशासन ने नए रूटों में विमान सेवा शुरू करने की मांग की थी, इसके अलावा मिनिस्ट्री होम अफेयर्स की तरफ से बस्तर में तैनात अर्धसैनिक बलों के लिए इंडिगो की विमान सेवा सप्ताह में 03 दिन के लिए शुरू की गई है। हालांकि इसमें केवल जवानों के लिए ही उनके छुट्टी पर आने जाने की सुविधा दी गई है, लेकिन इंडिगो कंपनी के अधिकारियों ने भी जगदलपुर एयरपोर्ट को सही पाते हुए यहां से दिल्ली, रायपुर और हैदराबाद जैसे महानगरों के लिए घरेलू विमान सेवा शुरू करने का भी मन बनाया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि नये साल में इंडिगो और एलायंस एयर अपनी एक और फ्लाइट नए रूटों पर विमान सेवा शुरू कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story