केंद्रीय वित्त आयोग के दल का माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में किया गया आत्मीय स्वागत
रायपुर, 12 जुलाई (हि. स.)। केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में शुक्रवार को आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. सौम्यकांति घोष का जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने आत्मीय स्वागत किया।
एयर पोर्ट से 16वें वित्त आयोग की टीम बस्तर (जगदलपुर) के सर्किट हाउस पहुंची, जहां पर संभागायुक्त श्याम धावड़े और आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया को पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।