नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार


जगदलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर संभाग में नक्सली चुनाव बहिष्कार के पर्चे अमूमन कहीं न कहीं जारी होते ही रहते हैं, इसके साथ ही अब नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने भी रविवार को प्रेस नोट जारी कर छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम, राजस्थान और मध्यप्रदेश इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। जारी नक्सली पर्चें में कहा गया है कि सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक देश के विभिन्न राज्यों में काबिज रहने वाली कांग्रेस वर्तमान में कमजोर हो चुकी है। साम्राज्यवादी नीतियों पर अमल कर रही कांग्रेस का कड़ा विरोध करो। जनता से वोट मांगने आने वाली पार्टियों को जनअदालत के कटघरे में खड़ा किया जाए। प्रेस नोट में लिखा है कि तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति को भी मार भगाया जाए। जारी पर्चें में भाजपा को सबसे बड़ा खतरा बताते हुए मार भगाने की बात भी कही गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story