राज्य स्थापना के 23 वें वर्षगांठ का उल्लास, रोशनी से जगमगाए शासकीय भवन

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्थापना के 23 वें वर्षगांठ का उल्लास, रोशनी से जगमगाए शासकीय भवन


धमतरी,31 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्टूबर की देर शाम जिले के सभी जिला मुख्यालयों में स्थित सभी शासकीय भवनों में रोशनी की गई। रोशनी से जगमगाता धमतरी शहर में स्थित तहसील कार्यालय। मालूम हो कि देश के 26वें राज्य छत्तीसगढ़ का आज राज्य स्थापना दिवस है। छत्तीसगढ़ ने अपना 22 साल का सफर पूरा कर लिया। इस राज्य का गठन एक नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग कर किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story