दहकते अंगारों में चलकर होली मनाने का वीडियो हुआ वायरल

दहकते अंगारों में चलकर होली मनाने का वीडियो हुआ वायरल
WhatsApp Channel Join Now
दहकते अंगारों में चलकर होली मनाने का वीडियो हुआ वायरल


सुकमा, 26 मार्च(हि.स.)। जिले के ग्राम पेंदलनार में होलिका दहन के बाद लोग अंगारों पर चलते हैं। दहकते अंगारों में चलकर होली मनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विदित हो कि होली के अवसर पर जिले के पेंदलनार गांव में होलिका दहन के बाद ग्रामीण आग पर नंगे पैर चलते हैं।

बताया जाता है कि बड़ी संख्या में मन्नत के लिए यहां लोग आते हैं और मन्नत पूरी होने पर यहां पंहुचकर नंगे पैर आग पर चलते हैं। वहीं मन्नतधारियों का कहना है कि नंगे पैर दहकते आग पर चलने से पैर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है। ग्रामीणों का कहना है कि सुख-शांति और स्वस्थ रहने के लिए वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि इस परंपरा से गांव में सुख-शांति बनी रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन ठाकुर/ राकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story