सीबीएसई ने कक्षा 09 वीं के पाठ्यक्रम में किया बदलाव, विद्यार्थियों के परिणाम में होगा सुधार

सीबीएसई ने कक्षा 09 वीं के पाठ्यक्रम में किया बदलाव, विद्यार्थियों के परिणाम में होगा सुधार
WhatsApp Channel Join Now
सीबीएसई ने कक्षा 09 वीं के पाठ्यक्रम में किया बदलाव, विद्यार्थियों के परिणाम में होगा सुधार


जगदलपुर, 24 मई (हि.स.)। सीबीएसई ने कक्षा 09 वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, इससे कक्षा 09वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को फायदा होगा। अब कक्षा 09वीं में ही विद्यार्थियों को 05 कोर विषय के अलावा छठवां विषय चुनना होगा। कक्षा 09वीं में जो छठवां विषय चुना हो, उसे 10वीं में बदलने का विकल्प नहीं होगा। दरअसल 10वीं में विद्यार्थियों के पास 05 कोर विषय के अलावा एक चयनीत विषय लेने का भी विकल्प होता है। अगर किसी भाषा विषय में कम नंबर हों, तो उस विषय का नंबर छठवें चयनीत विषय के स्कोर से बदला जा सकता है। इससे विद्यार्थियों के परिणाम में सुधार होता है। छात्रों को अब नौवीं में ही छठवां चयनीत विषय चुनना होगा।

सीबीएसई के सेकेंडरी स्कूल करिकुलम के कक्षा 09वीं में 05 कोर और 01 चयनीत विषय के अलावा विद्यार्थियों के पास आर्ट एजुकेशन, वर्क एक्सपीरियंस और हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन जैसे 03 कंपल्सरी विषय भी होंगे। ऐसे में कक्षा 09 में विद्यार्थियों के पास कुल 10 विषय होंगे। हालांकि, कोर और छठवें चयनीत विषय के अलावा बाकी तीनों विषय का बोर्ड की तरफ से परीक्षा नहीं होगा। इन विषय के लिए स्कूल लेवल पर ही अससेसमेंट होगा। मिली जानकारी के अनुसार नौवीं में विद्यार्थियों को मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस जैसे कोर विषय और दो भाषा विषय के अलावा तीसरा भाषा या कौशल-आधारित चयनीत विषय चुनना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story