पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी से सीबीआई ने की चार घंटे पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी से सीबीआई ने की चार घंटे पूछताछ


धमतरी, 7 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिला अंतर्गत कुरूद विकासखंड के ग्राम सरबदा में पीएससी के पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी के निवास में सात अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे सीबीआई के 10 से 12 अधिकारियों ने अचानक दबिश दी। उनके निवास में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे चार घंटे तक पूछताछ कर कई गोपनीय रिकार्ड साथ ले गए। सीबीआई के अधिकारियों ने अपने साथ में एक व्यक्ति को लाए थे। वह व्यक्ति कौन है, इसकी जानकारी नहीं दी गई। टामन सिंह सोनवानी के परिवार से तीन सदस्यों का चयन पीएससी में हुआ था। उनके ऊपर चयन में अनियमितता करने का आरोप है। इस मामले को लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है। पूर्व में सीबीआई की टीम ने टामन सिंह सोनवानी के भांजी के मायके महासमुंद जिले के ग्राम हरदी में भी दबिश देकर कई जरूरी दस्तावेज बरामद किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story