छग विधानसभा :बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच, सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं : भूपेश

छग विधानसभा :बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच, सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं : भूपेश
WhatsApp Channel Join Now
छग विधानसभा :बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच, सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं : भूपेश


रायपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की घोषणा पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है। यह सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा बिरनपुर हत्याकांड की जांच कराए जाने की घोषणा पर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा और वर्तमान सरकार में उप मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया था। यह निर्णय कैबिनेट की पहली बैठक में ही ले लिया जाना था। पीड़ित व्यक्ति ने ध्यानाकर्षण लगाया तब इसकी घोषणा हुई। सीबीआई जांच का हश्र हमने देखा है, यह एक घोषणा भर रहेगी। यह सरकार की नाकामी प्रदर्शित करता है।

विधायक उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार को अपनी ही पुलिस पर विश्वास नही है। इसलिए बिरनपुर भुवनेश्वर हत्याकांड पर सीबीआई जांच करवा रही है। सीबीआई घोषणा से पुलिस का आत्मविश्वास कम होगा। मुझे समझ नहीं आता सीबीआई क्या जांच करेगी?

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story