सीबीआई जांच के निर्णय से लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का होगा खुलासा - ओपी चौधरी
रायगढ़ , 27 अप्रैल (हि.स.)।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भर्ती परीक्षा मे सीबीआई जांच के निर्णय को मोदी सरकार द्वारा नोटी फाइड किए जाने के निर्णय की सराहना की है।सीबीआई जांच के निर्णय से लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का होगा खुलासा होगा।
सोशल मंच में शुक्रवार को साझा किए गए संदेश में चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सरकार रहते छत्तीसगढ़ के युवा भाइयों-बहनों के लिए जो नौकरियां निकाली, उनकी भर्ती के लिए मंडियां सजाकर बोली लगाई गई।भर्ती परीक्षाओं में घोटाले की जांच हेतु भाजपा ने सड़क में उतर कर लड़ाई लड़ी। सरकार आने पर सीबीआई जांच की मांग के साथ प्रदेश भर के युवा भाई बहन भाजपा के साथ उठ खड़े हुए। भाजपा की सरकार आते ही विष्णु देव साय सरकार ने परीक्षाओं में हुए घोटाले की जांच हेतु सीबीआई जांच के आदेश देते हुए भाजपा ने अपना वादा पूरा किया।
मंत्री श्री चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार ने सीबीआई जांच के इस निर्णय को नोटिफाई कर दिया। विधायक रायगढ़ ओपी ने भरोसा जताते हुए कहा इस निर्णय से दूध का दूध और पानी का पानी होगा ।साथ ही छत्तीसगढ़ के युवा भाईयो बहनों के हक के लिए लड़ी गई लड़ाई से अब उन्हें न्याय मिल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।