पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज


पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज


बालोद /रायपुर , 9 सितंबर (हि.स.)। बालोद में शिक्षक आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।पूर्व वन मंत्री मो. अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 108, 3(5) के तहत बालोद जिले के डोंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।यह मामला कुछ दिन पहले घोटिया गांव में एक शिक्षक द्वारा तीन सितम्बर को आत्महत्या किये जाने से सम्बंधित है ।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक देवेंद्र ठाकुर की जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखा है, मेरे मौत के लिए हरेंद्र नेताम, मदार खान, प्रदीप ठाकुर सहित पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर जिम्मेदार हैं। जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम से पैसा लिए हैं और पैसा वापस नहीं कर रहे हैं। मेरे मौत के बाद पैसा दिलाने का प्रयास लीला राम कोर्राम आप करेंगे और न्याय दिलाएंगे।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर को देवेंद्र ठाकुर नाम के एक शिक्षक ने सुसाइड किया था। जिसके बाद उनके शव का पंचनामा किया गया था। जांच में मृतक शिक्षक के जेब से सुसाइड नोट मिला था। जिसमें हरेंद्र नेताम, मदार खान, प्रदीप ठाकुर सहित पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर नाम लिखा हुआ है। आगे की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि 3 सितंबर को आत्महत्या करने वाले शिक्षक देवेंद्र ठाकुर की जेब से सुसाइड नोट मिला था जिसमें हरेंद्र नेताम, मदार खान, प्रदीप ठाकुर सहित पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को जिम्मेदार ठहराया गया है।हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर और मदार खान उर्फ सलीम खान के खिलाफ धारा 108 के अलावा 420 के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है, अगर बयान में तथ्य सामने आते है तो पूर्व मंत्री के खिलाफ भी 420 धारा लगाई जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने बताया कि आरोपितों द्वारा 40 से अधिक लोगों से 3 करोड़ 70 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले में डौंडी पुलिस आगे की विवेचना कर रही है। मामले में सभी का बयान लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story