कोरबा :कार अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी, चालक की जलकर मौत
Apr 16, 2025, 11:35 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कोरबा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पसान थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। लैंगा-करीमाटी मार्ग के मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई और आग लग गई, हादसे में कार चालक की जलकर मौत हो गई।
पसान थाना प्रभारी श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे के आसपास हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कार कोरबा से पेंड्रा की ओर जा रही थी। चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और कार का नंबर भी अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

