कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत

कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत


रायपुर /अंबिकापुर, 26 मार्च (हि.स.)।उदयपुर थाना क्षेत्र में सूरजपुर मार्ग में सोमवार रात अर्टिगा कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में बाइक में सवार तीन युवकों की मौत हो गई।सिर में गंभीर चोट के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई । दो घायलों को रायपुर रिफर किया गया था। रायपुर पहुंचने से पहले रस्ते में ही उनकी मौत हो गई ।चारों युवक खरसुरा गांव से होली खेलकर लौट रहे थे।

उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8 बजे उदयपुर से दो किलोमीटर दूर ग्राम पलका के पास सूरजपुर की ओर जा रही तेज गति की अर्टिगा कार मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट के कारण शिवनगर निवासी एक युवक रवि किंडो की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दो घायलों को रायपुर रिफर किया गया था। रायपुर पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल में चार युवक सवार थे। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

इनमें दो युवक श्रीनगर(शिवनगर ) निवासी रवि किंडो, संदीप एवं दो युवक ग्राम सलवा के रहने वाले हैं। एक घायल विनय का उपचार उदयपुर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story