राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में कार, ट्रक से टकराई,दो लोगों की मौत, दो घायल
अम्बिकापुर/रायपुर , 10 अक्टूबर (हि.स.)। अम्बिकापुर-पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बतौली कुनकुरी के पास गुरुवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीँ दो अन्य घायल है। मृतकों में एक युवक तथा एक युवती शामिल हैं। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में प्रारंभिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बतौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे बतौली से तेज रफ्तार टियागो कार क्रमांक सीजी 15डीपी 3420 में दो युवक एवं दो युवती सवार होकर कूड़ोपारा सिलमा जा रहे थे। कार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कुनकुरी मुख्य मार्ग में सीतापुर तरफ से आ रहे टैंकर क्रमांक ओडी 16 डीएम 3138 के सामने जा टकराई। इस सड़क हादसे में कार चला रहे कुनकुरी निवासी 19 वर्षीय दुष्यंत तिग्गा पिता हरिया तिग्गा और सामने बैठी ग्राम भटकों निवासी पूर्णिमा एक्का पिता बालम एक्का उम्र लगभग 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार के पीछे सीट में बैठे काराबेल निवासी अनुज तिर्की पिता जेम्स तिर्की उम्र 19 वर्ष और भटको निवासी रेनूका तिर्की पिता जमीरसाय उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को 112 टीम के राजु कुजूर और आशीष एक्का सहित ग्रामीण जनों द्वारा कार के गेट को तोड़कर बाहर निकाला गया जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया।
गंभीर अवस्था के कारण दोनों घायल युवक युवती को अंबिकापुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। घटना पश्चात ट्रक ड्राइवर गाड़ी को बीच सड़क में लॉक कर मौके से फरार हो गया। कार में पेंट भी रखा हुआ था। घटना के बाद पेंट से घायल सहित मृतक सभी पेंट से रंग गए। इन्हें बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला जा सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।