सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और वादे बांट रहे : डॉ. रमन सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और वादे बांट रहे : डॉ. रमन सिंह


रायपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार और भूपेश पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और वादे बांट रहे हैं।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन सच यह है कि वो सिर्फ बड़े-बड़े घोटालों करते हैं। वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार केंद्रीय अखिल भारतीय अधिकारियों और पेंशनभोगियों को ठीक से वेतन देने में भी अक्षम है। अखिल भारतीय अधिकारियों को जहां अभी केंद्र सरकार 46 प्रतिशत डीए दे रही है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार विगत 10 माह से केवल 38 प्रतिशत ही दे रही है जो केंद्र सरकार से 8 प्रतिशत कम है। राज्यस्तरीय कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में ही 42 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ राज्य में अखिल भारतीय अधिकारियों को इतना कम वेतन मिल रहा है, जो प्रदेश के राजकोष की दयनीय स्थिति को बता रहा है, क्योंकि प्रदेश के राजस्व में इस सरकार ने भारी लूट की है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story