कोरबा : 3 वार्डों में लगाए गए शिविर, जनसमस्याओं का हुआ निराकरण

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : 3 वार्डों में लगाए गए शिविर, जनसमस्याओं का हुआ निराकरण


कोरबा, 07 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम कोरबा द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत आज बुधवार को भी 03 वार्डों में शिविर लगाए गए। इन सभी शिविरों में काफी संख्या में नागरिकगण अपनी समस्याएं व शिकायतें लेकर पहुंचे। स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। वार्ड क्र. 04 में पार्षद सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, वार्ड क्र. 32 में पार्षद अजय गोंड़, वार्ड क्र. 52 में पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पाण्डेय ने हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए। निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों के दिए।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी 27 जुलाई से आगामी 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज वार्ड क्र. 04 के.एन.कालेज के सामने सामुदायिक शेड, वार्ड क्र. 32 ओम फ्लैट के सामने सामुदायिक भवन, एवं वार्ड क्र. 52 सामुदायिक भवन फर्टीलाईजर बस्ती में में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया, इन सभी शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयॉं उपलब्ध कराई गई। निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने विभिन्न शिविरों का दौरा किया, वहॉं की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए विभिन्न शिकायतों व समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली, तत्काल निराकृत होने वाली समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने एवं अन्य आवेदनों पर प्रक्रियागत कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। शिविर के दौरान वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर को अपनी सहभागिता दी तथा आमजन की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनका निराकरण कराया। विभिन्न शिविरों में निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, लीलाधर पटेल, डॉ.संजय तिवारी सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी तथा शिविर का कुशलतापूर्वक संचालन कराया।

गुरुवार को इन वार्डों में लगेंगे शिविर- गुरुवार 08 अगस्त को निगम के वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 53 सतनाम भवन शिविर लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story