छत्तीसगढ़ विधानसभा में जुलाई 2024 सत्र से ध्यानाकर्षण सूचना ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ
रायपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह निर्देशानुसार विधानसभा सचिवालय में जुलाई, 2024 सत्र से ध्यानाकर्षण सूचना सदस्यों से प्राप्त करने एवं विभागों द्वारा पत्राचार करने हेतु ऑनलाइन प्रकिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र, (छ.ग.) के सहयोग से ऑनलाइन ध्यानाकर्षण प्राप्त करने तथा उसका जवाब देने की चरणबद्ध सम्पूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय में 11 जुलाई 2024 को राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा माननीय सदस्यों के लिए ऑनलाईन ध्यानाकर्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखेश्वर बघेल, नीलकंण्ठ टेकाम, व्यास कश्यप, प्रबोध मिंज, द्वारिकाधीश यादव एवं रायमुनि भगत जी सहित अन्य सदस्यों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुये साथ ही वर्चुअल माध्यम से भी सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस सत्र में ऑनलाईन प्रक्रिया प्रायोगिक रूप से की जा रही है । माननीय सदस्यों एवं विभागों को ऑनलाईन के साथ ही पूर्वानुसार ऑफलाईन प्रक्रियाओं के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी। शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑनलाईन ध्यानकर्षण की सूचना से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र एवं संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से 11 एवं 12 जुलाई, 2024 को मंत्रालय में भी समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।