कोण्डागांव: सीएएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का किया प्रयास
![कोण्डागांव: सीएएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का किया प्रयास](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/41fd673cf499e2467de8bc53b757bf0f.jpg)
![कोण्डागांव: सीएएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का किया प्रयास](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/54ea118bfda1323e8122c6dc6a5fa0aa.jpg)
कोण्डागांव, 04 जनवरी (हि.स.)। जिला कोण्डागांव के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम कुदुर स्थित सीएएफ कैम्प में गुरुवार सुबह एक जवान ने अज्ञात कारणों के चलते स्वयं के सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदुर कैम्प में पदस्थ सीएएफ पांचवी वाहिनी ‘एफ’ कंपनी के जवान वीरेंद्र चित्ता ने गुरुवार की सुबह अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही कैम्प में मौजूद अन्य जवानों ने घायल को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती करवाया, जहां जवान का इलाज जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।