कोरबा : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का कटघोरा व दर्री में हुआ भव्य स्वागत

कोरबा : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का कटघोरा व दर्री में हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का कटघोरा व दर्री में हुआ भव्य स्वागत












कोरबा, 23 दिसंबर (हि. स.) । छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। कोरबा जिले से लखनलाल देवांगन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को अपने गृह जिले में आने पर लखनलाल देवांगन का कटघोरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

एक दिन पहले ही राजधानी रायपुर में लखनलाल देवांगन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। अगले दिवस अपने जिले में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बिलासपुर से लेकर कटघोरा के रास्ते पर जगह-जगह उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कटघोरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर उनकी अगवानी की। महिला कार्यकर्ताओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया।

इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने देवांगन को लड्डुओं से तौला। लखनलाल देवांगन के दर्री पहुंचने पर प्रतीक्षारत कार्यकर्ताओं ने कई स्थान पर उनका भव्य स्वागत किया और नारेबाजी की। मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि कोरबा सहित सभी जिलों का समग्र विकास किया जाएगा। घोषणा पत्र में जो बिंदु हमने शामिल किए हैं, उनका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। किसानों को धान बोनस का भुगतान 25 दिसंबर को किया जाना है। प्रधानमंत्री महतारी वंदन योजना सहित सभी योजनाओं पर शीघ्रता से काम होगा।

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत सत्कार को लेकर सभी स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के नागरिकों को अपने जिले के विकास को लेकर देवांगन से काफी उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story