कोरबा : विषाक्त भोजन से पीड़ित लोगों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे
कोरबा, 24 मार्च (हि. स .)। कोरबा-चांपा मार्ग में बसे उरगा थाना अंतर्गत ग्राम गिधौरी के एक ही परिवार के 7 लोगों के विषाक्त भोजन का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती परिवार से मिलने भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे और वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मेडिकल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन और लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने बीमार बच्चों को हालचाल जान दो बच्चों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।
कैबिनेट मंत्री और सुश्री सरोज पांडे ने अस्पताल प्रबंधन से बीमार लोगों का बेहतर इलाज करने का अनुरोध किया, साथ ही गांव में कैंप लगाकर लोगों का हेल्थ चेकअप करने की भी बात कही।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।