एसएस प्लाजा अग्निकांड : कैबिनेट मंत्री देवांगन ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, प्रभावित व्यापारियों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
एसएस प्लाजा अग्निकांड : कैबिनेट मंत्री देवांगन ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, प्रभावित व्यापारियों से की मुलाकात


कोरबा, 29 दिसंबर (हि. स.)। शहर के व्यावसायिक परिसर एसएस प्लाजा में स्थित बालाजी स्टील एवं पदमिनी ज्वेलर्स में हुई भीषण आगजनी की घटना के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आग से प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और नुकसान का जायजा लिया।

कैबिनेट मंत्री देवांगन ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ा है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोरबा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाए।

मंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और उनके व्यवसाय की निरंतरता शासन की प्राथमिकता है। आगजनी की घटना से हुए नुकसान का आंकलन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के अध्यक्ष गोपाल मोदी, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, परविंदर सिंह, पार्षद ईश्वर पटेल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story