छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ,अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.01 डिग्री सेल्सियस

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ,अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.01 डिग्री सेल्सियस
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ,अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.01 डिग्री सेल्सियस


रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।सरगुजा में ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान और गिरने के कारण अभी से शीतलहर के हालात बन रहे है।अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.01 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर से ठिठुरन थोड़ी और बढ़ने वाली है तथा जनवरी के प्रथम सप्ताह में शीतलहर केआसार है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब नमी में बढ़ोतरी होगी। इसके चलते आने वाले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जशपुर और मनेन्द्रगढ़ में स्कूलों के समय मे बदलाव किया गया है।इस संबंध में जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आदेश जारी किया है।मनेंद्रगढ़ जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने भी स्कूल के खुलने के समय को लेकर आदेश जारी किया है।आदेश के अनुसार दोनों जिलों में दो पालियों में संचालित होने वाली शालाओं की प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 12ः45 बजे से शाम 4ः15 बजे तक सोमवार से शनिवॉर खुलेंगे।वहीं एक पाली में संचालित शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः 10:30 बजे से सायं 3:30 तक खुली रहेंगी।

शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा।सरगुजा संभाग के सभी जिलों में ठंड का कहर जारी है।अंबिकापुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान, रायपुर में 14.4, माना एयरपोर्ट में 13.5, बिलासपुर में 12.8, पेंड्रा रोड में 9, जगदलपुर में 12.2, दुर्ग में 13.8 तथा राजनांदगांव में 13.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story