जल संसोधन संस्थान की सफाई से गर्मियों में मिलेगा मानक गुणवत्ता का पेयजल - संजीव कर्ण

जल संसोधन संस्थान की सफाई से गर्मियों में मिलेगा मानक गुणवत्ता का पेयजल - संजीव कर्ण
WhatsApp Channel Join Now
जल संसोधन संस्थान की सफाई से गर्मियों में मिलेगा मानक गुणवत्ता का पेयजल - संजीव कर्ण


जगदलपुर, 25 फरवरी(हि.स.)। नगर पालिक निगम जगदलपुर के जल प्रदाय शाखा के द्वारा जलागारों की सफाई के साथ पुराने जल संसोधन संस्थान के इंटेक वेल्स और सेटलिंग टंकियों की सफाई भी करवाई जा रही है। नगर पालिक निगम ने इस विशेष सफाई कार्य के लिए जगदलपुर के संस्थान सफाई वाला से अनुबंध किया गया है। जल प्रदाय शाखा के उप अभियंता संजीव कर्ण के अनुसार सफाई वाला पानी टंकियों कि आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति से सफाई के लिए अनुभवी और आईएसओ प्रमाणित संस्थान है। सेटलिंग टैंक्स और इंटेक वेल्स कि सफाई के लिए सबसे पहले टंकियों को खाली किया जाता है, जिसके बाद हाई प्रेशर पम्प की मदद से जमी हुई कीचड़ को बाहर किया जाता है। दीवारों में जमी हुई कीचड़ और काई को हाई प्रेशर रोटरी जेट मशीन की मदद से साफ किया जाता है।

जल प्रदाय शाखा के उप अभियंता संजीव कर्ण ने बताया है कि स्थानीय स्तर के कंपनी द्वारा सफ़ाई का कार्य किए जाने से समय में कार्य पूर्ण होने कि उम्मीद है। पुराने जल संसोधन संस्थान के सेटलिंग टेंक्स से सफाई में लगभग हजारों क्विंटल कीचड़ बाहर निकाली गई है। सेटलिंग टैंक्स से कीचड़ और जमी हुई काई के बाहर हो जाने से निगम के द्वारा गर्मियों के दौरान मानक गुणवत्ता का पेयजल प्रदाय करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story