अंबिकापुर: नाले किनारे गिन रहे थे लूट के पैसे, पुलिस पहुंचते ही फरार

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर:  नाले किनारे गिन रहे थे लूट के पैसे, पुलिस पहुंचते ही फरार


अंबिकापुर:  नाले किनारे गिन रहे थे लूट के पैसे, पुलिस पहुंचते ही फरार


अंबिकापुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में रविवार रात हुए सनसनीखेज लूटकांड की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। व्यापारी अनिल अग्रवाल पर जानलेवा हमला कर करीब 20 लाख रुपये लूटने की इस वारदात के पीछे सिर्फ लूट नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश और बदले की आग छिपी हुई थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कभी खुद पीड़ित व्यापारी के यहां काम करता था, जिसे चोरी के शक में काम से निकाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद आरोपी अंदर ही अंदर रंजिश पाल रहा था और लंबे समय से इस वारदात की साजिश रच रहा था। मौका मिलते ही उसने व्यापारी पर हमला कर बदले को अंजाम दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह वारदात अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्तीपारा इलाके में रानी सती मंदिर के पास रविवार रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच हुई। जहां अग्रवाल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ के संचालक और मोबाइल कंपनी के डीलर अनिल अग्रवाल दिनभर की कलेक्शन राशि लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाश मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने ईंट के पीछे से निकलकर उनके सिर पर बांस के डंडे से हमला कर दिया। हमले से व्यापारी सड़क पर गिर पड़े और आरोपित रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल अनिल अग्रवाल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित के बयान और घटनास्थल की परिस्थितियों से पुलिस को शुरू से ही यह संकेत मिल गया था कि वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई है।

इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब साइबर सेल और गोपनीय सूत्रों के माध्यम से आरोपितों की लोकेशन ट्रैक की गई। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित भातूपारा इलाके में नाले के किनारे बैठकर लूटी गई रकम को गिन रहे हैं। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

हालांकि हड़बड़ी में भागते वक्त आरोपी करीब 18 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

इस वारदात को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। टी.एस. सिंहदेव ने लिखा कि अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के बीचों-बीच एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख की लूट कर ली गई और बदमाश आराम से फरार हो गए। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, अपराधी बेखौफ हैं और भाजपा सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने मामले की तत्काल निष्पक्ष जांच, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

फिलहाल, लूटकांड के पीछे की पूरी साजिश लगभग सामने आ चुकी है। लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया है और अब सिर्फ आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड का पूरा खुलासा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story