कांकेर : व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कांकेर : व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


कांकेर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर के युवा व्यवसायी चिराग शर्मा उम्र 30 वर्ष ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है मैं ऐसी दलदल में फंस गया हूं, जहां से वापस आना मुश्किल है। भानुप्रतापपुर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चिराग शर्मा सुबह अपनी दुकान खोलकर ग्राहक के यहां समान छोड़़़ने गया था। उसके बाद से वह वापस दुकान नहीं आया, कुछ देर बाद बड़े भाई ने फोन लगाकर जल्दी दुकान आने कहने के लिए मोबाइल पर काल किया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद चिराग शर्मा की तलाश शुरू की गई। इस दौरान आज गुरूवार 11 बजे मृतक की स्कूटी भानुप्रतापपुर नगर से 3 किमी दूर देव दरहा के पास मिली और पास में ही मृतक का लटकता हुआ शव देखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story