बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से परेशानी बढ़ी
जगदलपुर, 2 जनवरी(हि.स.)। केंद्र सरकार के नए परिवहन कानून के विरोध में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल सप्लाई पर पड़ा है, पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग रही है। जिन पेट्रोल पंपों में डीजल-पेट्रोल दिया भी जा रहा है, वहां पर भी सीमित मात्रा पर ही पेट्रोल-डीजल की पूर्ति की जा रही है। बाइक के लिए 1 लीटर पेट्रोल निर्धारित कर दिया गया है। जगदलपुर में स्कूल बसें चल रही हैं, जिन पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल है वहां एंबुलेंस, स्कूल बस, नगर निगम के वाहनों में पर्याप्त पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है, जबकि अन्य वाहनों को कम दिया जा रहा है। शहर के सभी पेट्रोल और डीजल पंपों में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से आम जनता परेशान हो रही है। ट्रकों के नहीं आने से सब्जियों की सप्लाई रुक गई है, जिससे उनके दाम बढऩे लगे हैं। आज ड्राइवरों के हड़ताल पर दूसरा दिन है, नए कानून में सजा के प्रावधान को अव्यवहारिक बताते हुए ड्राइवरों ने 01 से 03 जनवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।