कोण्डागांव: बस का टायर फटने से अनियंत्रित हो जा घुसी दुकानों में, चालक परिचालक की मौत
कोण्डागांव, 14 जून (हि.स.)। जिला कोण्डागांव के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी आठगांव नेशनल हाइवे 30 पर बस का टायर फटने से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस के चालक एवं परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर घायल हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0249 से सामने का टायर फट जाने से नेशनल हाइवे 30 पर मांझी आठगांव के समीप अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे स्तिथ दो दुकानों में जा घुसी, घटना में बस के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार कई यात्री घायल हो गये, जिनमें से दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर फरसगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में दाखिल किया, जहां घायलों का उपचार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।