जगदलपुर : बस चालक को झपकी आने से डिवाइडर में जा घुसी बस, सभी यात्री सुरक्षित

जगदलपुर : बस चालक को झपकी आने से डिवाइडर में जा घुसी बस, सभी यात्री सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : बस चालक को झपकी आने से डिवाइडर में जा घुसी बस, सभी यात्री सुरक्षित


जगदलपुर, 27 जून (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आमागुड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रायपुर से जगदलपुर आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा ट्रेवलर्स की बस डिवाइडर में जा घुसी। इस दुर्घटना में बस चालक घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस में सवार लगभग 30 से अधिक यात्रियों को मामूली चोट लगी, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

थाना कोतवाली प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि महिंद्रा ट्रेवलर्स की बस रायपुर से 30 से अधिक यात्रियों को लेकर बुधवार रात निकली थी। आज गुरुवार सुबह करीब तीन बजे के लगभग बस चालक को नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार बस को रोक नही सका और डिवाइडर में जा घुसा। बस का हेल्पर पीछे सो रहा था। चालक के चेहरे में कांच का टुकड़ा घुस गया। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्रियों में खलबली मच गई। कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई, घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पार्टी मौके पर पहुंच घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाकर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story