मतदान के बाद वापस लौट रहे जवानों से भरी बस पलटी, 10 जवान घायल तीन गंभीर
जगदलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कोडनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलमिली के पास मतदान के बाद वापस लौट रहे जवानों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 10 जवान घायल हुए हैं, इनमें से 03तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज तोकापाल के अस्पताल में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जवानों की दंतेवाड़ा में चुनाव ड्यूटी लगी थी। रविवार को सभी बस से जगदलपुर लौट रहे थे। इसी बीच डिलमिली के पास बस के आगे एक बैल आ गया। जिसे बचाने प्रयास में बस सड़क से नीचे उतर गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से ज्यादा जवान सवार थे। हादसे के बाद जवानों को बस के पीछे का शीशा तोड़कर निकाला गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर सभी जवानों को बस से बाहर निकाला। घायल जवानों में से तीन गंभीर रूप से घायल जवानों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल जवानों को मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।