कोरबा : कुसमुंडा खदान में युवक की मिली जली हुई लाश, मचा हड़कंप

कोरबा : कुसमुंडा खदान में युवक की मिली जली हुई लाश, मचा हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कुसमुंडा खदान में युवक की मिली जली हुई लाश, मचा हड़कंप
































कोरबा, 03 जून (हि.स.)। जिले के कुसमुंडा खदान में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की जली हुई लाश देखे जाने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कोल स्टॉक के पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे यह शव देखा गया है। शव बुरी तरह से झुलसा हुआ है। खबर के फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, मृतक के कपड़े और शारीरिक बनावट से उसकी पहचान जपेली निवासी कपूरदास के रूप में हुई है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक घटना स्थल पर क्या करने पंहुचा था? घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी। वहीं सूत्र बताते हैं कि युवक यहां केबल चोरी करने आया था, ट्रांसफार्मर में लगे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह अकेला था या इसके साथ और भी अन्य साथी थे। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story