स्वयं के बंदूक से चली गोली से घायल हुआ जवान, प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक मजदूर घायल
दंतेवाड़ा, 10 अप्रेल(हि.स.)। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क में प्रेशर आईईडी लगा रखा था। सड़क निर्माण कार्य के दौरान आज बुधवार को एक मजदूर रिकेश्वर वैष्णव का पैर आईईडी में आ गया और जोर का धमाका हुआ। इस घटना के बाद मजदूर को लेकर वापस लौट रहे अरनपुर थाने में पदस्थ एक जवान विजय नाग स्वयं की एके 47 राइफल से चली गोली से घायल हो गया है।
घायल जवान को साथी जवान तत्काल दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां घायल जवान का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आईईडी विस्फोट में घायल मजदूर को चॉपर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। जबकि जवान का प्राथमिक उपचार चल रहा है, जिसके बाद उन्हें भी रायपुर रेफर किया जाएगा।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि वापस लौटने के दौरान जवान को गोली लगी है। गोली कैसे लगी, अभी स्पष्ट नहीं है, मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।