कांकेर : असीम रॉय हत्याकांड में संलिप्त आरोपितों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
कांकेर, 10 फरवरी (हि.स.)। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय हत्याकांड में लेन-देन करने वाला आरोपित सोमेन मंडल की अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया है। इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल आरोपित रिपन सिदीयल और सुमित माझी के पीवी 36 और पीवी 28, के अवैध कब्जा पर भी बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास पाल के अवैध लॉज एवं होटल पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया था।
पखांजूर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि असीम रॉय हत्याकांड में शामिल आरोपितों को चिन्हित कर उनके द्वारा किये गये अवैध कब्जे पर आज शनिवार सुबह से ही 03 अलग-अलग जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपितों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।