महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ के प्रावधान करना ऐतिहासिक कदम: शालिनी राजपूत

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ के प्रावधान करना ऐतिहासिक कदम: शालिनी राजपूत


रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने केंद्र सरकार के बजट को नारी सशक्तीकरण का प्रतिबिम्ब बताया। श्रीमती राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने पिछले दो कार्यकाल में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण की जिस संकल्पना को धरातल पर उतारा है, अपने तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में उसी संकल्पना को व्यापकता प्रदान की गई है।

श्रीमती राजपूत ने कहा कि केंद्र राजग सरकार ने अपने प्रस्तुत बजट में महिलाओं के उत्थान के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करके नारी उत्थान की अपनी प्रतिबद्धता को साकार किया है।

श्रीमती राजपूत ने कहा कि मोदी- सरकार की नारी उत्थान की प्रतिबद्धत देशभर की मातृशक्ति को नई ऊर्जा और नए विश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी महिलाओं के लिए अर्थोपार्जन के अवसर पैदा करने के लिए मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है जो स्वागत योग्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story