बजट में छत्तीसगढ़ के भविष्य का रोड मैप होगा-वित्त मंत्री

बजट में छत्तीसगढ़ के भविष्य का रोड मैप होगा-वित्त मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
बजट में छत्तीसगढ़ के भविष्य का रोड मैप होगा-वित्त मंत्री


रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंगलवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति में मंत्रालय महानदी भवन में उनके संबद्ध विभागों के बजट की तैयारियों को अधिकारियों के साथ चर्चा की।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट प्रावधानों को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की।

छत्तीसगढ़ के आम बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस बार के बजट में छत्तीसगढ़ के भविष्य का रोड मैप होगा।ओपी चौधरी ने कहा कि भारत 2047 में विकसित भारत बनने जा रहा है, उसे विकसित छत्तीसगढ़ में कैसे परिवर्तित करें, उसकी तैयारी करेंगे। देश के 5 ट्रिलियन और 10 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में छत्तीसगढ़ का योगदान तय करेंगे।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का द्वितीय सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा।एक मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी।सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के अलावा वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story