रोजगार के नये अवसर पैदा करके बेरोजगारी को खत्म करने वाला है यह बजट : जगदीश पटेल
रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आर्थिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने कहा है कि बजट में कौशल विकास कार्यक्रमों में निवेश में वृद्धि की गई है ,जिससे युवाओं को उद्योग प्रासंगिक कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। साथ ही इंटर्नशिप कार्यक्रमों को बढ़ावा देना जो छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और संभावित नियुक्ताओं से जुड़ने का अवसर प्रदान करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यमों को सहायता प्रदान करना प्रोत्साहित करने वाला जो जो भारत में रोजगार का एक प्रमुख स्रोत है । बजट में स्वरोजगार को प्रोत्साहन करने के लिए योजनाएं शुरू करने के लिए केंद्र सरकार का यह बजट निश्चित रूप से भारत में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करता हुआ और रोजगार के नये अवसर निर्मित करेगा ।यह बजट उद्यमिता के माध्यम से रोजगार के नये अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान इसी क्षेत्र में सतत कार्य कर रहा है । यह बजट युवाओं और महिलाओं का आर्थिक उन्नयन कर, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सहित संपूर्ण भारत को विकास की राह पर आगे ले जाएगा। पूरे देशवासियों का स्वप्न “विकसित भारत@2047” को साकार करने की दिशा में ले जाने वाला यह सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी बजट है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।