वित्तीय वर्ष 2024-25 में मीसा बंदियों को जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि भुगतान हेतु बजट आबंटन

WhatsApp Channel Join Now


रायपुर, 16 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक एरियर्स एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024 में भुगतान हेतु जिला कलेक्टर्स को 35 करोड़ 42 लाख 68 हजार रुपये की राशि का आबंटन सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार को सभी कलेक्टरों को सम्मान निधि भुगतान के संबंध में संशोधित मुख्य शीर्ष-8000 आकस्मिकता निधि से राशि आहरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश की अन्य शर्ते यथावत रहेगी।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि के भुगतान हेतु जिला कलेक्टर्स को जारी आबंटन में से जिला दुर्ग को 8 करोड़ 22 लाख 12 हजार, रायपुर को 6 करोड़ 65 लाख 26 हजार, राजनांदगांव को 73 लाख 78 हजार, बिलासपुर को तीन करोड़ 90 लाख 60 हजार, बस्तर को 35 लाख 65 हजार, सरगुजा को एक करोड़ 39 लाख 50 हजार, जांजगीर-चांपा को 1 करोड़ 73 लाख 91 हजार, रायगढ़ को 92 लाख 7 हजार, जशपुर को 79 लाख 5 हजार, धमतरी को 2 करोड़ 74 लाख 66 हजार, महासमुंद को 65 लाख 10 हजार, बलौदाबाजार को 55 लाख 80 हजार, बेमेतरा को 27 लाख 90 हजार, बालोद को 44 लाख 2 हजार और मुंगेली जिले को 65 लाख 72 हजार रुपये की राशि आबंटित की गई है।

इसी प्रकार जिला बलरामपुर को 15 लाख 50 हजार रुपये, दंतेवाड़ा को 7 लाख 13 हजार रुपये, कबीरधाम जिले को 38 लाख 75 हजार रुपये, कोरिया जिले को 44 लाख 95 हजार रुपये, कांकेर जिले को 29 लाख 45 हजार रुपये, कोरबा जिले को 51 लाख 15 हजार रुपये, सूरजपुर जिले को 35 लाख 65 हजार रुपये, गरियाबंद जिले को 18 लाख 60 हजार रुपये, बीजापुर जिले को 9 लाख 30 हजार रुपये, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले को 23 लाख 25 हजार रुपये, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले को 46 लाख 50 हजार रुपये, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 62 लाख रुपये और जिला सक्ती को एक करोड़ 55 लाख 31 हजार रुपये की राशि आबंटित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story