बुड़ेनी नदी से रेत की चोरी कर माफिया थमा रहे गरियाबंद का पिटपास

बुड़ेनी नदी से रेत की चोरी कर माफिया थमा रहे गरियाबंद का पिटपास
WhatsApp Channel Join Now
बुड़ेनी नदी से रेत की चोरी कर माफिया थमा रहे गरियाबंद का पिटपास


धमतरी,27 नवंबर (हि.स.)।मगरलोड ब्लाक के बुड़ेनी नदी में रेत का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। रेत माफिया नदी से रेत की चोरी कर वाहन चालकों को गरियाबंद जिले का पिटपास थमाकर लाल हो रहे हैं। इधर ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है, इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।

मगरलोड ब्लाक में बुड़ेनी नदी है, जहां रेत खदान है। वर्तमान में यह खदान वैध नहीं है, लेकिन रेत माफिया यहां से खुलेआम रेत की चोरी कर रहा है। रेत चोरी से जिला खनिज विभाग अनजान है। रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसला बुलंद है और वे बेखौफ होकर धमतरी जिला से रेत की चोरी कर गरियाबंद जिले का पिटपास वाहन चालकों को थमा रहे हैं। यह पिटपास गरियाबंद जिले के बिड़ोरा ग्राम पंचायत का है, जिसे वाहन चालकों को दिया जा रहा है।

ग्राम पंचायत बुड़ेनी से लगे पैरीनदी में अवैध रेत खनन किया जा रहा है। बुडेनी रेत खदान से खुलेआम दिन व रात में कई चैन माउंटेन मशीन लगाकर रेत की चोरी किया जा रहा है, इससे शासन प्रशासन को हर रोज लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसकी शिकायत जिला खनिज विभाग को लगातार की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। धमतरी से मगरलोड तक रेत का अवैध कारोबार जारी है, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल है।

माफियाओं को जिला खनिज विभाग से संरक्षण है, यही वजह है कि खुलेआम रेत की चोरी कर गरियाबंद जिले का पिटपास थमा रहे हैं। इस संबंध में बुड़ेनी सरपंच संगीता ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों ने रेत खदान को बेचा है, मुझे पिटपास के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story