छग विस चुनाव : बसपा ने जारी की सातवीं सूची, अब तक 58 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : बसपा ने जारी की सातवीं सूची, अब तक 58 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा


रायपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। गुरुवार की देर शाम को जारी इस सूची में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी कुल 58 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। सातवीं सूची में रायपुर दक्षिण से एड. मोनिका, भिलाई नगर से भूषण नादिया, कोरबा से धनंजय चंद्रा, तखतपुर से मोहन मिश्रा, भाटापारा से केडी टंडन के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि बसपा ने पहली सूची में 9, दूसरी में 17 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों की नाम को घोषणा की है। चौथी सूची में पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह से पार्टी ने अब तक कुल 58 उम्मीदवारों को सियासी मैदान में उतार चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story