बसपा ने बस्तर और जांजगीर-चाम्पा से घोषित किये लोकसभा प्रत्याशी
रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)।बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अपने दो उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। दोनों सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। इनमें बस्तर से आयतु राम मंडावी को जबकि बसपा का गढ़ कहे जाने वाले जांजगीर-चाम्पा से रोहित कुमार डहरिया को उम्मीदवार बनाया गया हैं।यह सूची बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने जारी की है।जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि भाजपा ने कमलेश जांगड़े को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।