दंतेवाड़ा : नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से भाई-बहन घायल
दंतेवाड़ा, 27 जून (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगनार में नक्सलियों द्वारा सुक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से भाई-बहन जुरूराम कतलामी एवं रूपा कतलामी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रेशर आईईडी विस्फोट की शिकार दोनों भाई-बहन बुधवार को अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। दोनों घायलों का उपचार दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में जारी है। विस्फोट से युवक जुरूराम कतलामी के पैरों में गंभीर चोटें आई है, वहीं उसकी बहन भी घायल है। दोनों घायलों का बुधवर रात में परिजनों ने घर पर ही इलाज किया। आज गुरुवार सुबह जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो दोनों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने इसकी पुष्टि की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।