बृजमोहन ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
रायपुर, 17 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। हाल ही लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को लगभग छह लाख मतों से हराया है।
भाजपा हाई कमान ने रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया था। चुनाव में बृजमोहन ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। जिसके बाद उन्होंने अब विधायक के पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि अभी भी वे शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। अग्रवाल रायपुर दक्षिण से नौवीं बार विधायक बने थे। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, आरंग विधायक खुशवंत साहेब सहित बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय पहुंचा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने बड़े भावुक मन से इस्तीफा दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे देश के सदन में सांसद के रूप में भेजा है। सांसद बनने के बाद विधानसभा से मैंने इस्तीफा दिया है। मैं समर्थकों को कहना चाहता हूं कि, मैं पहले की तरह आपका मोहन बना रहूंगा।मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं. मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है। मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा।
केंद्र में मंत्री नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मुझे कोई मलाल नहीं है और मुझे मेरी पार्टी ने लगातार विभिन्न पदों पर जनता की सेवा करने क़ा अवसर दिया है। मंत्री पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।