छग विस चुनाव : बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने नामांकन किया दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने नामांकन किया दाखिल


रायपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए रायपुर के दो विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल और पश्चिम से राजेश मूणत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल भी मौजूद रहे।

इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा हमने मूहर्त के हिसाब से नामांकन जमा किया है और 30 तारीख को रायपुर जिले के सातों प्रत्याशी जुलूस के साथ में नामांकन दाखिल करेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 16 लाख ग्रामीणों और 5 लाख शहरी लोगों के आवास छीनने का पाप किसी ने किया है तो वो भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी ।अगर गरीबों का आवास रबड़ी है तो यह कांग्रेस को मुबारक हो, उनको पीने के लिए पानी सड़क, अस्पताल स्कूल इसको वह रबड़ी मानते हैं, ये लोग राजनीति कर रहे हैं। गरीब सभी जातियों में होते हैं, उनके कल्याण का काम करना भाजपा करती है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story