आठ बंदूकधारी नक्सली से बहादुर बेटी ने पिता की बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
 आठ बंदूकधारी नक्सली से बहादुर बेटी ने पिता की बचाई जान


नारायणपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित झारा गांव में बीती रात आठ बंदूकधारी नक्सलियाें ने एक ग्रामीण सोमधर कोर्राम उम्र 50 वर्ष काे उसके घर पंहुचकर हत्या की नीयत से उस पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। इस दाैरान वहां माैजूद 17 वर्षीय बेटी सुशीला कोर्राम ने पिता पर कुल्हाड़ी से पहला हमला हाेने के बाद हिम्मत दिखाते हुए नक्सलियाें के सामने अड़ गई, और कुल्हाड़ी को छीनकर फेंकने के साथ ही शोर मचा दिया। जिसके बाद आस-पास के लोग घर आ पहुंचे। इसे देखकर बंदूकधारी नक्सली मौके से फरार हो गए।

घटना के तत्काल बाद ग्रामीण की बेटी सुशीला ने साहस का परिचय देते हुए पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर ले गई। वहां ग्रामीण की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाॅज रेफर किया, जहां उसका उपचार जारी है।

नक्सली हमले से घायल ग्रामीण सोमधर कोर्राम की बेटी सुशीला कोर्राम ने बताया कि शाम को पिता खेत गए हुए थे। उसी समय शाम को मां सुदनी अपने घर के बगल में गई हुई थी। शाम 6 बजे 8 अज्ञात बंदूकधारी आये। आने के बाद पिता के बारे में जानकारी लेने के बाद चले गए। रात करीब सात बजे वापस अज्ञात बंदूकधारी आए और पिता से बात करने के साथ ही हाथ में रखे कुल्हाड़ी से पिता के गले में वार कर दिया। जिसे देखकर उसने अज्ञात लोगों के हाथ में पकड़े कुल्हाड़ी को छीनकर फेंकते हुए शाेर मचा दिया। जिससे बाद आस-पास के लोग घर पहुंच गए, इसे देखकर हमलावर माैके से फरार हो गए। जिसके बाद पिता काे उपचार के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर फिर मेकाॅज लाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story