हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मज़दूर की मौत
बीजापुर, 21 मई (हि.स.)। जिले के कोयलीबेडा विकासखंड के पानीडोबीर में आज मंगलवार सुबह हेण्डपम्प खुदाई के लिए जा रही बोरवेल वाहन के उपर बैठे एक मजदूर की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कोयलीबेडा थाना क्षेत्र अंर्तगत नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कोयलीबेडा विकासखंड के पानीडोबीर में आज मंगलवार सुबह हेण्डपम्प खुदाई के लिए जा रही बोरवेल वाहन के उपर से विद्युत् लाईन की तार आ जाने से ट्रक में सवार मृतक मजदूर बिजली के तार को ऊपर उठा रहा था, इसी दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ जाने से मजदूर तुलसी राम मरावी की मौक़े पर ही मौत हो गई। मृतक तुलसी राम मरावी पिता धनुराम मरावी (23 वर्ष) जाति गोंड निवासी सोनटोला, तहसील बैहर के थाना रूपझर जिला बालाघाट मध्यप्रदेश का निवासी बताया गया है। कोयलीबेडा पुलिस मौके में पंहुचकर कार्यवाही उपरांत मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।