छत्तीसगढ़ के विभूति नामक पुस्तक का राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने किया विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के विभूति नामक पुस्तक का राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने किया विमोचन


छत्तीसगढ़ के विभूति नामक पुस्तक का राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने किया विमोचन


रायपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज रव‍िवार को आनंद समाज लाईब्रेरी कंकालीपारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में ”छत्तीसगढ़ के विभूति” पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक जागेश्वर प्रसाद है।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने पुस्तक के लेखक जागेश्वर प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक से लोगों को छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगा। छत्तीसगढ़ में ऐसे अनेक महान विभूति हैं, जिनका उल्लेख और संस्मरण छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं है। ऐसे महान विभूतियों के बारे में जानकारी संकलित करना बहुत ही प्रशंसनीय है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story