बीजापुर : अनियंत्रित बोलेरो यात्री बस के पीछे जा टकराई, 06 घायलों में 04 गंभीर
बीजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के फुंडरी सीआरपीएफ कैंप के पास गुरुवार रात 8.30 बजे सड़क किनारे खड़ी यात्री बस के पीछे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो में सवार छह लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है। भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दंतेवाड़ा के लिए रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर से जगदलपुर की ओर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस भैरमगढ़ के फुंडरी सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो वाहन के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो खड़ी बस में जा घुसी। इस हादसे में एक गर्भवती महिला सहित छह लोग घायल हो गए हैं। जिसमें चालक अनिल, रूपधर, संध्या वसंतु को सिर, हाथ में गंभीर चोट पहुंची हैं। वहीं गर्भवती पिंकी व सरिता को हाथ पैर में चोट लगी है। सभी घायलों में सीआरपीएफ जवानों व ग्रामीणों की मदद से भैरमगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दंतेवाड़ा रिफर कर दिया गया।
भैरमगढ़ अस्पताल के डॉ. सत्या ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना 8.30 बजे के करीब की है। बोलेरो सवार दंतेवाड़ा जिले के तुमनार से भैरमगढ़ किसी काम से आये हुए थे। वापस जाते समय यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए तीन वाहनों से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।