जगदलपुर : घाटपदमुर-कुड़कानार पुलिया के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव
जगदलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तर जिला मुख्यालय से 06 किमी दूर ग्राम घाटपदमुर-कुड़कानार में बने इन्द्रावती नदी पर बने पुल के नीचे आज बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव पानी में तैरते हुए मिला है। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचान देने के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से नदी से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाया गया है। अज्ञात मृतक महिला की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगो से पतासाजी कर रही है। वहीं महिला ने आत्महत्या की है या हत्या का मामला है इसकी भी जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।