कांकेर : लापता दिव्यांग बालक का शव तालाब से हुआ बरामद
कांकेर, 09 मार्च (हि.स.)। जिले के पखांजूर ब्लॉक के ग्राम पिव्ही नंबर 38 निवासी दीपक बैरागी के लापता दिव्यांग बालक आकाश बैरागी उम्र 16 वर्ष का शव गांव के तालाब से आज शनिवार को बरामद कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह से दिव्यांग बालक आकाश बैरागी लापता हो गया, जिसे परिजनों ने खोजबीन किया इस दौरान पिव्ही नंबर 38 के गांव के तालाब किनारे लापता बालक आकाश बैरागी का कपड़ा बरामद हुआ। तब से स्थानीय लोगों ने बड़ा जाल तालाब में बिछा कर खोजबीन शुरू किया। लेकिन तालाब में पानी अधिक होने के चलते बालक नहीं मिला, रात भर ग्रामीण तालाब किनारे डटे रहे, सुबह होते ही फिर से ग्रामीणों ने तालाब में जाल बिछाकर खोजबीन शुरू किया। इस बार दिव्यांग बालक आकाश का शव जाल में फंस कर उठा जिसे बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान मौके पर पखांजूर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।