कोरबा: नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी


कोरबा, 23 सितंबर (हि. स.)। कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम बरीडीह के पास नहर में आज साेमवार की सुबह एक अज्ञात महिला की शव मिली है। महिला की शव नहर में फंसी हुई थी , जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने उरगा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की उम्र करीब 35-40 वर्ष है और उसकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। मामले की जांच उरगा थाना के अधिकारी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि काेई व्यक्ति महिला की पहचान के बारे में जानकारी दे सकता है, तो वह तुरंत संपर्क करें। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story