बोधघाट पुलिस ने चाेरी के दाे आरोपितों काे किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बोधघाट पुलिस ने चाेरी के दाे आरोपितों काे किया गिरफ्तार


जगदलपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट में प्रार्थी नीलकंठ ध्रुव पिता कोदाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 अगस्त 2024 को अज्ञात आरोपितों के द्वारा उसके छत में रखे पुराने सामान सायकल, लोहे का पाईप व अन्य को चोरी कर ले गया हैं।इस मामले में बोधघाट पुलिस ने चाेरी के दाे आरोपितों काे किया गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज तथा टावर डंप का बारीकी से अध्ययन कर चाेरी के आरोपितों ईश्वर उर्फ़ काना कश्यप पिता पाकलू उम्र 19 वर्ष, एवं नीलम नाग पिता राजेश नाग उम्र 19 वर्ष से संदेह के आधार पर पूछताछ किया । जिन्होंने अपराध करना कबूल करने एवं उनके निशानदेही पर चाेरी का सामान बरामद कर उक्त दोनों चाेरी के आरोपितों को गिरफ्तार कर आज बुधवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बस्तर पुलिस ने आमजनों से अपील करती की है कि अधिक से अधिक लोग सीसीटीवी कैमरे लागवें ताकि किसी भी अपराध/घटना से बचा जा सके या घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story